बिहार चुनाव में एनडीए की हार निश्चित, पहले चरण की वोटिंग में इतने सीटों महागठबंधन की जीत का सहनी ने किया दावा

बिहार चुनाव में एनडीए की  हार निश्चित, पहले चरण की वोटिंग मे

Patna - विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज दावा करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की लहर है और पहले चरण के चुनाव में 80 से अधिक सीटें महागठबंधन जीत रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के अंदर की खबर है कि वे खुद मान रहे हैं कि प्रथम चरण में 35 सीटें जीत रहे हैं, जबकि सामने 100 सीट जीतने की बात बोल रहे हैं। आज दावा करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कट्टा और गोली की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब प्रधानमंत्री ऐसी बातें करेंगे तो बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सीनियर सिटीजन हो गए हैं लेकिन हमें इस देश को, प्रदेश को पीछे नहीं आगे लेकर जाना है। हमें कट्टे नहीं पेन की बात करनी है। हमें गोली की बात नहीं करनी है।