मुकेश सहनी की टेंशन और बढ़ी, पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर चले लात-मुक्के

Patna - मुकेश सहनी की पार्टी की स्थिति महागठबंधन में क्या होगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। आज मुकेश सहनी इसको लेकर बड़ा फैसला लेनेवाले थे। लेकिन उससे पहले ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में लड़ाई शुरू हो गई। पार्टी कार्यकर्ताओं की ऐसी स्थिती को देखते हुए मुकेश सहनी ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
बता दें कि पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया का आखिरी दिन 17 अक्टूबर है लेकिन अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आने लगी कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी महागठबंधन से बाहर हो सकते हैं। मुकेस सहनी ने 12 बजे पीसी बुलाया था लेकिन अचानक उनके पीसी की टाइमिंग बदल गई है। अब सहनी 4 बजे पीसी करेंगे। लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है। अब मुकेश सहनी के प्रेस कांफ्रेस को 6 बजे बुलाया गया है। माना जा रहा है कि सहनी आज बड़ा ऐलान कर सकते हैं।