Bihar News : मोकामा के मुकुंद माधव की वजह से पकड़ा गया था ‘फर्जी IAS गौरव’, गिरफ़्तारी के बाद यूपी पुलिस ने किया खुलासा

Bihar News : मोकामा के मुकुंद माधव की वजह से फर्ज IAS गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ़्तारी के बाद यूपी पुलिस ने इसका खुलासा किया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : मोकामा के मुकुंद माधव की वजह से पकड़ा गया था ‘फर
फर्जी IAS की गिरफ़्तारी - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : मोकामा के मुकुंद माधव की वजह से पकड़ा गया था ‘फर्जी IAS गौरव’। यह तस्वीर मोकामा चुनाव के वक़्त वायरल हुई थी। जब मोकामा के व्यापारी मुकुंद माधव को गोरखपुर स्टेशन पर 99 लाख रूपये कैश के साथ पकड़ा गया था और इसे मोकामा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। उत्तरप्रदेश के गुलरिहा पुलिस ने इस मामले को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है और एक फर्जी IAS गौरव और उसके कई साथियों को गिरफ़्तार किया है। दरअसल गौरव एक फर्जी IAS अधिकारी बनकर दल-बल के साथ घूमता था और सरकारी नौकरी दिलवाने,जाँच करने व ठेका दिलवाने के नाम पर धांधली करता था।

इसी क्रम में मोकामा के व्यापारी मुकुंद माधव को 20 करोड़ रूपये का सरकारी ठेका दिलवाने का आश्वासन देकर उससे लगभग दो करोड़ कैश और दो लग्जरी गाड़ी ले चुका था, मगर ठेका नहीं मिलने पर माधव लगातार उस अधिकारी की शिकायत करने को धमका रहा था। इसी डर से फर्जी IAS ने लगभग एक करोड़ रूपये कैश वापस किये थे। जिसे लेकर माधव गोरखपुर से वापस आ रहा था।इतनी मात्रा में कैश की गुप्त सूचना उस फर्जी IAS के द्वारा ही पुलिस तक पहुँचवाई गयी थी, ताकि माधव पकड़ा जाये और इसी में उलझ कर शेष राशि कोई ना मांग सके।

मुकुंद माधव द्वारा उस आईएएस के बारे में पुलिस को बताया गया, इस बीच पुलिस को उस फर्जी IAS के बारे में दो तीन शिकायतें और मिल चुकी थी। जिसमें कई लड़कियों को सरकारी नौकरी लगवाने व शादी करने की भी बात थी। कुसुमही के रहने वाले एक शख्स ने भी सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर उस फर्जी IAS की शिकायत की थी, जिस मामले में पुलिस जाँच कर रही थी। इसी बीच मुकुंद माधव से भी उस फर्जी IAS का नाम सामने आया।

पुलिस लगातार फर्जी IAS गौरव को गिरफ़्तार करने का प्रयास कर रही थी, मगर वह बच जाता था। बीते दिन घेरा बंदी कर यूपी के गुलरिहा पुलिस द्वारा फर्जी IAS गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरव बिहार,यूपी, MP में सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका था। वह 2022 बैच का IAS अधिकारी बनके लोगों से मिलता था।  व्यापारी मुकुंद माधव की मोकामा में जगदम्बा पुस्तक भंडार नाम से पुस्तक की दुकान 30 से अधिक वर्षों से है।चुनाव के वक़्त मोकामा के व्यापारी के पास से कैश बरामद होने को लेकर बिहार और यूपी में यह खबर चुनाव से जोड़कर प्रमुखता से छपी थी।

प्रियदर्शन की रिपोर्ट