मुन्ना शुक्ला, अजय वर्मा सहित चुनाव को लेकर अब तक 28 कुख्यात काे भेजा गया भागलपुर जेल
मुन्ना शुक्ला, अजय वर्मा सहित चुनाव को लेकर अब तक 28 कुख्यात काे भेजा गया भागलपुर जेल*
Bihar vidhansabha chunav 2025: विधानसभा चुनाव काे प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर बेऊर जेल में बंद बाहुबलियाें, कुख्याताें समेत 14 और अन्य बंदियाें काे भागलपुर सेंट्रल भेज दिया गया है। बृजबिहारी हत्याकांड में बेऊर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे मुन्ना शुक्ला काे कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है। उनकी बेटी शिवानी शुक्ला इस बार वैशाली के लालगंज से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। लालगंज में पहले चरण में 6 नवंबर काे चुनाव हाेना है। यही नहीं पटना के कुख्यात महेंद्रू के रहने वाले अजय वर्मा काे भी भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है ।पटना के शहरी समेत सभी 14 विधानसभा में चुनाव 6 नवंबर काे होना है। इन दाेनाें के अलावा राजद के पूर्व एमएलसी ललन श्रीवास्तव के साइकाे किलर बेटा अविनाश श्रीवास्तव काे भी भागलपुर जेल भेज दिया गया। हाजीपुर के रहने वाले अविनाश पर पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर अमरावती देवी के पति दीना गाेप की एके-47 से हत्या का आरोप है। दरअसल दीना गाेप की हत्या 12 मई 2019 काे हुई थी। पांच साल पहले पुलिस ने अपिनाश काे नेपाल भागने के दाैरान रक्साैल से दबाेचा था।
शुभम, दानिश, बबलू, विशाल भी भागलपुर जेल शिफ्ट*कर दिया गया है.
शुभम उर्फ राजा, दानिश, जयंतकांत राय, चंदन कुमार, साेनू कुमार शर्मा, बबलू सहनी, लक्ष्मी सिंह, गाैतम उर्फ चीकू, विशाल कुमार, भरत सिंह अाैर नीरज चाैधरी काे भी बेऊर जेल से भागलपुर सेंट्रल भेज दिया गया। चुनाव काे लेकर अब तक 28 कैदियाें व बंदियाें काे बेऊर जेल से भागलपुर जेल भेजा जा चका है। अभी अाैर कैदियाें व बंदियाें बेऊर जेल से दूसरे जेल भेजा जा सकता है।
*पटना से अनिल की रिपोर्ट*