Bihar Teacher Transfer: म्यूचुअल ट्रांसफर के इंतजार में बैठे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, आज शाम से कर सकेंगे आवेदन, जानिए कैसे भरें फॉर्म
Bihar Teacher Transfer: बिहार में म्यूचुअल ट्रांसफर के इंतजार में बैठे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक आज शाम से आवेदन कर सकेंगे, आइए जानते है फॉर्म कैसे भरना होगा...

Bihar Teacher Transfer: बिहार में लंबे समय से म्यूचुअल तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग आज शाम 4 बजे से 'ई-शिक्षा कोष' पोर्टल पर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि यह पोर्टल एक महीने तक खुला रहेगा, जिससे शिक्षकों को आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
पिछली बार छूटे शिक्षकों को मिलेगा मौका
इस बार का मौका उन शिक्षकों के लिए खास है जो पिछली बार आवेदन नहीं कर सके थे या प्रक्रिया से वंचित रह गए थे। म्यूचुअल ट्रांसफर के तहत एक ही विषय और संवर्ग के दो शिक्षक आपसी सहमति से एक-दूसरे के विद्यालयों में स्थानांतरित हो सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि दोनों शिक्षक एक-दूसरे की सहमति से आवेदन करें। आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विषय, संवर्ग और योग्यता समान होना अनिवार्य है।
ई-सर्विस बुक से होगी पारदर्शिता
बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में सभी शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों और शिक्षकेत्तर कर्मियों की ई-सर्विस बुक अनिवार्य कर दी है, जो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर संधारित की जाएगी। इसमें शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र, बायोमेट्रिक उपस्थिति डेटा और स्थानांतरण, पदस्थापन और अन्य सेवा संबंधी जानकारी शामिल होंगे।
गलत दस्तावेज पर कार्रवाई
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ई-सर्विस बुक में दर्ज किसी भी प्रमाण पत्र में भिन्नता या फर्जीवाड़ा पाए जाने पर संवंधित शिक्षक या कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।