Patna Crime: दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट को पीटा, पिस्टल दिखाकर 3.90 लाख लूटा,सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे

पटना के व्यस्त कदमकुंआ इलाके के जगत नारायण रोड पर अपराधियों ने बेखौफ होकर एक निजी एजेंसी के कलेक्शन एजेंट को अपना निशाना बनाया।

Patna Crime: दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट को पीटा, पिस्टल दिखाकर
Patna Crime: दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट को पीटा, पिस्टल दिखाकर 3.90 लाख की लूटा,सीसीटीवी में कैद हुए लु- फोटो : News 4 Nation

पटना के व्यस्त कदमकुंआ इलाके के जगत नारायण रोड पर अपराधियों ने बेखौफ होकर एक निजी एजेंसी के कलेक्शन एजेंट को अपना निशाना बनाया। रेडियंट कलेक्शन सेंटर के एजेंट ओमप्रकाश कुमार से बदमाशों ने 3.90 लाख रुपये की बड़ी राशि लूट ली। यह वारदात उस वक्त हुई जब एजेंट दोपहर के समय विभिन्न संस्थानों से नकदी कलेक्ट कर उसे बैंक में जमा कराने जा रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

पिस्टल की नोक पर छिनतई

पीड़ित ओमप्रकाश के अनुसार, वह अपनी बाइक से राजेंद्र नगर आर्य कुमार रोड स्थित HDFC बैंक की शाखा जा रहे थे। इसी दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने अपनी कमर में खोंसी हुई पिस्टल दिखाकर उन्हें डराया और चोट लगने के कारण जब वह गिर गए, तो अपराधी रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाश

वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे तीनों आरोपी इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक ही बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर तेजी से निकल रहे हैं। पुलिस ने इन फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और अपराधियों के हुलिए तथा बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिसिया जांच और अपराधियों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही कदमकुंआ थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी है। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।