Bihar News: 'हम मारेंगे तो'...बेटे-पत्नी से हुए विवाद में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों में मचा हड़कंप

Bihar News: नवादा में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में बेटे के विरोध से नाराज पिता ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने घर में रखे कीटनाशक दवा खाकर जान देने की कोशिश की है।

जहर खाया
युवक ने उठाया खौफनाक कदम - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के नवादा में पत्नी और बेटे से हुए विवाद में युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने घर में रखे कीटनाशक दवा खाकर जान देने की कोशिश की। फिलहाल गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती है। पूरा मामला जिले के नारदीगंज प्रखंड के फल्गु गांव का है। जहा पति-पत्नी और बेटे के बीच हुए विवाद के बाद व्यक्ति ने यह कदम उठाया। तबीयत बिगड़ने पर उसे नारदीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां से चिंताजनक हालत को देखते हुए नवादा रेफर कर दिया गया।

 युवक ने उठाया खौफनाक कदम 

परिजनों के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। परिजन मन्नू यादव ने बताया कि अनिल का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। जब बेटे ने इसका विरोध किया, तो उससे भी बहस हो गई। बेटे ने गुस्से में कहा, 'अगर हम मरेंगे तो फिर क्या होगा?' इसी बात से आहत होकर अनिल ने घर में रखी 'विक्टर' नामक दवा खा ली।

परिजनों में मचा हड़कंप 

परिवार के सदस्य तुरंत दवा का पैकेट लेकर अस्पताल पहुंचे, जिससे डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने में मदद मिली। अस्पताल में भर्ती मरीज का पल्स रेट और ऑक्सीजन स्तर कम हो रहा था, लेकिन डॉक्टरों द्वारा सुरक्षित और प्रभावी इलाज किया जा रहा है। परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इतनी छोटी सी बात पर अनिल इतना बड़ा कदम उठा लेगा।

क्या है विक्टर दवा 

यह 'विक्टर' दवा एक प्रमुख सिस्टमिक कीटनाशक है, जिसका उपयोग फसलों में रस चूसने वाले कीड़ों जैसे माहू, थ्रिप्स, जेसिड्स और सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से इमिडाक्लोप्रिड तकनीक का इस्तेमाल होता है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट