Bihar News: बीच सड़क पर अचानक गिरा 50 साल पुराना पेड़, रोड हुआ ब्लॉक, बाल-बाल बचे स्कॉर्पियो सवार
Bihar News: नवादा में बड़ा हादसा होते होते टल गया। अचानक बीच सड़क पर 50 साल पुराना एक पेड़ गिर गया। पढ़िए आगे...

Bihar News: नवादा-देवघर मार्ग पर एक 50 वर्ष पुराना विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। इस घटना से मार्ग पर दोनों तरफ करीब दो-तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। पेड़ गिरने के दौरान एक गाड़ी बाल-बाल बच गई। रविवार सोमवार की देर रात यह घटना घटी है।
घटना में एक परिवार की मुश्किलें बढ़ गई जिनके बीमार बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मदद कर मरीज को सही समय पर अस्पताल में पहुंचाया। जाम में फंसा हुआ बाइक को बाहर निकल गया और फिर बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर अस्पताल परिवार के सदस्य को भेज दिया गया। यह मार्ग 24 घंटे वाहनों के आवागमन वाला व्यस्त रास्ता है। जाम में कई कांवरिया भी फंस गए। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते रहे।
पुलिस ने जाम को हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को हटाकर यातायात सामान्य किया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वही इस घटना के बाद इस रोड से भारी संख्या में लोग बाबा नगरिया देवघर सुल्तानगंज जाते हैं और इस रोड पर अचानक पेड गिर जाने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाबा नगरिया जाने वाले श्रद्धालुओं को हुआ है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट