NBPDCL प्रबंध निदेशक का एक्शन: छपरा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के इंजीनियरों को अल्टीमेटम; राजस्व वसूली में कोताही पर नपेंगे अफसर

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी ने बिजली परियोजनाओं और राजस्व की समीक्षा की। उन्होंने छपरा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में फीडर ब्रेकडाउन रोकने और लक्ष्य से पीछे चल रहे प्रमंडलों को अंतिम तिमाही में राजस्व वसूली पूरा करने का सख्त निर्देश

NBPDCL प्रबंध निदेशक का एक्शन: छपरा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर

Patna - नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) के प्रबंध निदेशक  राहुल कुमार ने सोमवार को बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने और राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से उन परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जहां भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित है। एमडी  राहुल कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर भूमि उपलब्ध हो चुकी है, वहां निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।

छपरा, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में ब्रेकडाउन पर सख्ती

उत्तर बिहार के महत्वपूर्ण अंचलों—छपरामोतिहारी और मुजफ्फरपुर—में फीडर ब्रेकडाउन की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। प्रबंध निदेशक ने संबंधित ईएसई (ESE) और ईईई (EEE) को निर्देश दिया कि फीडर ब्रेकडाउन को रोकने के लिए आवश्यक अनुरक्षण (Maintenance) कार्य तत्काल सुनिश्चित करें। साथ ही, किसी भी तकनीकी खराबी या ब्रेकडाउन को त्वरित रूप से अटेंड करने की हिदायत दी गई।

राजस्व संग्रहण: आखिरी तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित

वित्तीय वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही को देखते हुए राजस्व संग्रहण (Revenue Collection) की गहन समीक्षा की गई। प्रबंध निदेशक ने उन सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडलों को कड़ी चेतावनी दी जो अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे चल रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि अंतिम तिमाही में बकाया वसूली और राजस्व संग्रहण के लक्ष्यों को हर हाल में पूरा किया जाए।

ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का संकल्प

डिस्कॉम द्वारा इस नियमित समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन और बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करने के लिए निरंतर सक्रिय रहने को कहा।