Bihar Politics: NDA का 'मिशन 2025', पांचवें चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा, इस दिन से होगा शुरु, देखिए शेड्यूल
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन जारी है। इसी कड़ी में एनडीए ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांचवे चरण का शेड्यूल जारी किया है। पढ़िए आगे....

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हैं। इसी बीच एनडीए ने अपने पांचवें चरण के कार्यकर्ता सम्मेलन की घोषणा कर दी है। एनडीए ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की है। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने अपने कार्यकर्ता सम्मेलनों का पांचवां चरण शुरू करने की घोषणा कर दी है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि अब तक चार चरणों में 141 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जा चुका है और चौथे चरण की समाप्ति तक यह संख्या 154 तक पहुंच जाएगी।
'2025 से 30 फिर से नीतीश'
उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यकर्ता से लेकर नेता तक एनडीए के नारे “2025 से 2030, फिर से नीतीश” को साकार करने में जुटे हैं। पांचवां चरण 18 से 21 सितंबर तक चलेगा, जिसे टीम-1 से टीम-7 तक कवर करेगी, वहीं 19 से 23 सितंबर तक टीम-8 से टीम-15 कई विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी।
आधी आबादी की भूमिका अधिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी सम्मेलन को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन ने हर जगह चट्टानी एकता का परिचय दिया है। जहां-जहां सम्मेलन हुआ, वहां भारी भीड़ उमड़ी और सबसे बड़ी बात यह रही कि इनमें महिलाओं की भागीदारी आधी से ज्यादा रही। यह दर्शाता है कि एनडीए के प्रति महिलाओं का रुझान तेजी से बढ़ा है।
विपक्ष पर भड़के
जायसवाल ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ सवाल खड़े करते हैं, जबकि नीतीश कुमार की सरकार ने लगातार विकास कार्य किए हैं। तेजस्वी यादव द्वारा पूर्णिया के अस्पताल का हाल दिखाने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिनके राज में अस्पताल बनते ही नहीं थे, आज वे विकास पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में हर जिले में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बने हैं। विपक्ष झूठी तस्वीरें दिखाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।