NEET Exam 2025: 4 मई से होने वाले नीट पेपर एग्जाम को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने जारी की एडवाइजरी, दी ये जरूरी सलाह, बताया इन चीजों से रहे अलर्ट

EOU ने 4 मई को होने वाली NEET 2025 परीक्षा से पहले साइबर अपराधियों द्वारा अफवाह और ठगी की आशंका जताई है। उम्मीदवारों को सतर्क रहने और किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।

  NEET Exam 2025
NEET Exam 2025- फोटो : social media

EOU Alet On NEET Exam: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने साइबर अपराधियों और असमाजिक तत्वों की तरफ से 04 मई 2025 को होने वाले NEET की परीक्षा के संबंध में अफवाह फैलाने की आशंका जताई है । फर्जी फोन कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम, व्हाटसअप, एक्स (ट्वीटर) और अन्य डिजिटल माध्यमो का दुरूपयोग कर अभ्यर्थियो के बीच परीक्षा से संबंधित गलत अफवाह भ्रम फैलाने की आशंका जताई गई है।  इस वजह से परीक्षा को लेकर समस्या उत्पन्न होने की आशंका है। साइबर अपराधियो और असमाजिक तत्वों द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्रउत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी करने के प्रयास की भी आशंका है।

अगामी NEET परीक्षा से संबंधित साइबर सुरक्षा के मामलो पर कई बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के मुताबिक NEET परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र ,उत्तर पत्र उपलब्ध कराने जैसे किसी भी व्यक्ति  परीक्षार्थी को फर्जी कॉल अथवा सोशल मीडियाई-मेल पर ऐसे मैसेज आयें और पैसे की मांग करे सतर्क हो जायें। इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना/साइबर थाना में दें।अगर परीक्षा से संबंधित अफवाहजनक / भ्रम फैलाने वाला मैसेज प्राप्त हो तो कृप्या इसे किसी दूसरे लोगों को/ग्रुप में फारवर्ड न करें।

उत्तर पत्र वायरल करने की बात 

अगर किसी सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र / उत्तर पत्र वायरल करने की बात प्रकाश में आती हो तो तुरंत पोस्ट करने वाले के बारे में तथा सोशल मीडिया से संबंधित (URL) की सूचना संबंधित थाना/साइबर थाना में दें ताकि इसकी सत्यतता की तुरंत जॉच किया जा सके और बुरे काम करने वाले का पता लगाकर त्वरित कार्रवाई किया जा सके।

Nsmch

NCRP पोर्टल के हेल्पलाईन नंबर पर दे जानकारी

NEET परीक्षा से संबंधित आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग यूनिट के Mobile/Whatsapp Number 8544428404 एवं Email ID - spcyber-bih@gov.in पर तुरंत सूचना दें। शीघ्र इसकी जांच पड़ताल और अग्रतर कार्रवाई की जायेगी। ऐसे फर्जी कॉल की तरफ से साईबर ठगी से संबंधित सूचना NCRP पोर्टल के हेल्पलाईन नंबर 1930 पर भी अवश्य दें।

पटना से अनिल की रिपोर्ट