नेपाल में बड़ा फैसला, फेसबुक-व्हाट्सऐप-एक्स समेत 26 सोशल मीडिया साइट्स बैन, ये प्लेटफॉर्म हो गए बैन
Nepal social media ban: नेपाल सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) सहित 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है।

Nepal social media ban: काठमांडू से आई खबर ने पूरे दक्षिण एशिया को चौंका दिया है। नेपाल सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) सहित 26 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने यह कदम कंपनियों के पंजीकरण को लेकर दिखाई गई उदासीनता के बाद उठाया है।
दरअसल, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि देश में सक्रिय सभी घरेलू और विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन किया जाए ताकि अवांछित सामग्री की निगरानी और नियंत्रण सुनिश्चित हो सके। इसके बाद कैबिनेट ने सात दिन का अल्टीमेटम दिया था। बावजूद इसके, फेसबुक, व्हाट्सऐप और एक्स जैसी दिग्गज कंपनियों ने कोई पहल नहीं की।
गुरुवार को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में मंत्रालय के अधिकारी, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण, टेलीकॉम ऑपरेटर और इंटरनेट सेवा प्रदाता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी अपंजीकृत प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल प्रभाव से बैन लागू होगा।
नेपाल में फिलहाल टिकटॉक, वाइबर, वीटॉक और निंबज़ जैसे प्लेटफॉर्म पंजीकृत हैं, जबकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी का मामला प्रोसेस में है। वहीं, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर (एक्स), व्हाट्सऐप, लिंक्डइन, स्नैपचैट, रेडिट, डिस्कॉर्ड, पिंटरेस्ट, सिग्नल, थ्रेड्स, वीचैट, क्वोरा, टम्बलर, क्लबहाउस, रंबल, इमो, लाइन, जालो, एमआई वीडियो, एमआई वाइके, सोल और हमरो पैट्रो जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लागू होगा।
इस फैसले से नेपाल में करोड़ों यूजर्स पर सीधा असर पड़ेगा। हालांकि, सरकार का दावा है कि यह कदम साइबर सुरक्षा और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। लेकिन आम जनता और डिजिटल विशेषज्ञों के बीच इस निर्णय को लेकर गहरी बहस छिड़ गई है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार