नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, देश के पहले उप राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को किया याद

नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च में शिक्षक दि

Patna - नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, आईडीएच कॉलोनी, ईस्ट ऑफ एनएमसीएच के प्रांगण में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ० उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशिका-श्रीमती माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डॉ० विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य मो० अखलाक सदरी एवं डॉ बी राजेश द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 

कार्यकारी निदेशक द्वारा अपने भाषण में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीनव एवं कृतित्व पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला एवं उनके बताये मार्गों पर शिक्षको एवं छात्रों को चलने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 शिक्षको को उनके बताये मार्ग पर चलना हीं उनको सच्ची श्रद्धाजंली होगी। इस अवसर पर छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डॉ नेहा,  ज्योति मिश्रा,  मालती सिंह, डॉ. आशीष कुमार, . संजय कुमार, डॉ. जेएन पंडित, मनोज कुमार झा,  निरोज कुमार सिंह एवं संस्थान के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित थे।