Patna crime - पटना मोकामा रेल खंड पर खौफनाक वारदात, चेन पुलिंग कर शराब तस्करों ने कोच अटेंडर को ट्रेन से उतार कर किया अगवा! पुलिस को खुली चुनौती
Patna crime - जिले में शराब तस्करों ने बड़ी दुस्साहस दिखाते हुए ट्रेन से कोच अटेंडेंट को अगवा कर लिया है। घटना के बाद रेल पुलिस के साथ बिहार पुलिस के हाथ पांच फुल गए हैं।

Patna : पटना-मोकामा रेलखंड पर शुक्रवार शाम एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आई जब अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (हटिया से पटना आ रही ट्रेन) में सवार एक कोच अटेंडर को ट्रेन की चेन पुलिंग कर जबरन उतार लिया गया और उसे अपने साथ अगवा कर ले गए। घटना बाढ़ रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह हमला सुनियोजित था और इसके पीछे शराब तस्करों का हाथ बताया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है और हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इसी कोच अटेंडर ने शराब तस्करी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना पुलिस को दी थी, जिससे तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क बेनकाब हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए तस्करों ने ट्रेन रुकवाकर उसे उतार लिया। घटनास्थल के पास शहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का वैक्यूम कर उसे रोका गया और अटेंडर को जबरन नीचे उतार लिया गया।
बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। तस्कर अब रेल मार्ग का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रशासनिक सूचनाएं देने वालों को डराने-धमकाने या निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे। यह घटना न केवल रेल सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चिंता बढ़ाती है।
रेल पुलिस के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। आसपास के इलाकों में तलाशी ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे और जिला पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट