Bihar News: अभी कमरे से आकर...नानी की श्रद्धांजलि सभा में छलका निशांत का दर्द, भावुक कर देने वाला पोस्ट किया शेयर

Bihar News: सीएम नीतीश की सास के निधन के बाद से ही निशांत भावुक हैं। निशांत ने नानी के श्रद्धांजलि सभा की तस्वीर साझा कर अपने मन की बातों को कही है। उन्होंने लिखा कि उन्हें लगता है कि उनकी नानी अभी आएंगी और...

निशांत
निशांत हुए भावुक - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासू माँ विद्यावती देवी का शुक्रवार शाम 90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से सीएम नीतीश भावुक दिखे। वहीं निशांत के भी आंखों में आंसू थे। निशांत अपनी नानी से बेहद प्रेम करते थे। नानी के निधन के बाद निशांत का दर्द छलका। निशांत ने अपनी नानी के साथ तस्वीर साझा कर उन्हें अंतिम विदाई दी। वहीं बीते दिन सीएम नीतीश की सास की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा में भावुक हुए निशांत 

इस दौरान एक बार फिर निशांत भावुक दिखे। निशांत ने रुला देने वाली तस्वीर साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त की। निशांत ने कहा कि उन्हें लगता है कि अभी उनकी नानी कमरे से आकर कहेंगी कि रोना बंद करो मैं यहीं हूं। निशांत ने साथ ही सभी शुभचिंतकों का आभार भी जताया है। निशांत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर श्रद्धांजलि सभा की तस्वीरें भी साझा की है।  

रोना बंद करो..मैं तो यहीं हूं..

निशांत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, "प्यारी नानी माँ की श्रद्धांजलि सभा में पधारकर हमें सहारा देने वाले सभी सम्माननीय शुभचिंतकों का हृदय से आभार"। निशांत ने आगे कहा कि, लगता है नानी माँ अभी कमरे में आकर कहेंगी, 'रोना बंद करो, मैं तो यहीं हूँ।' आज श्रद्धांजलि सभा में आप सबके चेहरों पर वही उनकी मुस्कान नज़र आई।

निशांत का छलका दर्द 

निशांत ने आगे लिखा कि, आपने न सिर्फ़ उन्हें याद किया, बल्कि हमें ये एहसास दिलाया कि उनका निधन भी प्यार नहीं छीन सकता। आँखें भर आती हैं, गला रुँध जाता है शुक्रिया कहते हुए... क्योंकि आप सबने इस टूटन में भी हमें जोड़ा है। नानी माँ ऊपर से देख रही होंगी और कह रही होंगी – 'मेरे बच्चे, तुम अकेले नहीं हो। Miss You...  नानी माँ.। 

2 महीने से अस्पताल में भर्ती थी निशांत की नानी 

बता दें कि सीएन नीतीश की सास लंबे समय से बीमार थी। उनका पटना के अस्पताल में इलाज हो रहा था। परिवारजनों के अनुसार, विद्यावती देवी की तबीयत पिछले कुछ समय से लगातार खराब चल रही थी। उनके निधन से परिवार में शोक की लहर है। बीते 2 महीने से आईजीएमएस में भर्ती थीं। जहां लगभग हर शाम सीएम के बेटे निशांत कुमार अपनी नानी से मिलने जाते थे। वहीं नानी के निधन से निशांत काफी भावुक हैं।