Bihar assembly election - जनता के सहयोग से बांकीपुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर, रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच पहुंचे नितिन नवीन
Patna - आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कल पटना के संजीरा वाटिका से जय प्रकाश नगर, कदमगली होते हुए चांदपुर बेला एवं दो पुलवा तक जनसंपर्क पदयात्रा के रूप में की।
इसके बाद जनसंपर्क अभियान (कुम्हारटोली) पेट्रोल पंप से चांदमारी चौराहा होते हुए आगे बढ़ा और आखिर में खासमहाल जाकर सम्पन्न हुआ।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया और पिछले पाँच वर्षों में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही बांकीपुर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
साथ ही क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने के लिए एक रिपोर्ट कार्ड के माध्यम से विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनसेवा उनकी प्राथमिकता रहेगी।