PATNA - नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है । बैठक में कुल 146 एजेंडे पर मुहर लगी है। इनमें सबसे बड़ी बात है कि हाल में ही में खत्म हुई प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जितनी घोषणाएं की, उन सभी घोषणाओं को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। चूंकि आगले सप्ताह बिहार में बजट पेश होना है। ऐसे में आज की कैबिनेट मीटिंग में उन सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।