Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का महंगाई भत्ता बड़ा फैसला, 19 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting
Bihar Cabinet Meeting- फोटो : news4nation

Bihar Cabinet Meeting:  नीतीश कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 19 एजेंडों पर मुहर लगी. बिहार में रोजगार सृजन, कौशल विकास, और उद्यमिता को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने में इन एजेंडों की स्वीकृति बेहद अहम मानी जा रही है. 


एनडीए सरकार इस बार विकास कार्यों में गति लाने के लिए सख़्त मॉनिटरिंग, मल्टी-डिपार्टमेंटल को-ऑर्डिनेशन और डेडलाइन आधारित डिलीवरी का मॉडल अपनाने के मूड में है। कैबिनेट की यह बैठक उसी बड़े रोडमैप की शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें युवाओं को व्यापक आर्थिक अवसर उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


इससे पहले 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई थी. इस बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी थी. उस वक्त बिहार के युवाओं के लिये बड़ा फैसला लिया गया था.