Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़ी कार्रवाई, शेखपुरा के कनीय असैनिक न्यायाधीश सेवा से बर्खास्त

Bihar Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश ने अहम फैसला लिया है। सीएम नीतीश ने शेखपुरा के कनीय असैनिक न्यायाधीश को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। पढ़िए आगे...

 junior civil judge dismissed
junior civil judge dismissed from service- फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में कुल 26 एजेंडों पर मुहर लगी। इसी बीच सीएम नीतीश ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम नीतीश ने शेखपुरा के कनीय असैनिक न्यायाधीश  को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। 

नीतीश कैबिनेट का अहम फैसला 

मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कैबिनेट में अहम निर्णय लिया है। नीतीश कैबिनेट ने शेखपुरा में पदस्थापित परीक्ष्यमान असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) आनन्द अभिषेक को सेवा से विमुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

आनंद अभिषेक बर्खास्त 

बताया जा रहा है कि यह कदम विभागीय प्रक्रिया के तहत उठाया गया है। आदेश जारी होने के बाद अब आनन्द अभिषेक की सेवा समाप्त मानी जाएगी। फिलहाल विभाग की ओर से विस्तृत कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसे एक महत्वपूर्ण निर्णय माना जा रहा है।