Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, शिक्षकों को मिलेगी बड़ी सौगात, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर
Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट मीटिंग में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है। पढ़िए आगे...

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक प्रत्येक मंगलवार को होती है। आज भी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई प्रमुख एजेंडों पर मुहर लग सकती है। जानकारी अनुसार सुबह 10:30 बजे मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति को लागू करना, रसोइया, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे शामिल हैं।
शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति पर मुहर संभव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी थी कि आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होगी। इसके तहत बिहार के मूल निवासियों को शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा विभाग को इसके लिए नियमों में आवश्यक संशोधन के निर्देश दिए जा चुके हैं। TRE-4 का आयोजन 2025 में और TRE-5 का आयोजन 2026 में प्रस्तावित है। इससे पहले माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अवसर मिल सके।
रसोइया, रात्रि प्रहरी और अनुदेशकों को मिल सकती है सौगात
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। अगर यह प्रस्ताव पास होता है, तो यह शिक्षा से जुड़े निचले स्तर के कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत होगी। नीतीश सरकार इससे पहले पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में पेंशन राशि को 6,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति माह कर चुकी है, जिससे उम्मीद है कि अन्य वर्गों के लिए भी राहत भरे फैसले लिए जाएंगे।
शिक्षा और रोजगार पर सरकार का जोर
मुख्यमंत्री कई मौकों पर यह दोहरा चुके हैं कि 2005 से सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास किए हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए 546 करोड़ रुपये की मंजूरी और केंद्रीय विद्यालयों के लिए मुफ्त ज़मीन देना इस दिशा में सरकार की गंभीरता को दर्शाता है। इसके साथ ही नीतीश सरकार ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियों और 34 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का वादा किया है। कैबिनेट बैठक में इनसे जुड़े कुछ और प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है।