Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का अहम फैसला, 3 रिटायर्ड अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया, जानिए कौन हैं?

Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश ने कैबिनेट बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगाई। इसमें सीएम ने 3 रिटायर्ड अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया है...

नीतीश कैबिनेट
नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला - फोटो : social media

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री नीतीश अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बड़े तोहफे के रूप में अलग अलग विभागों से जुड़े निर्णय लिए गए हैं जिसका सीधा असर आम लोगों को कई क्षेत्रों में मिलेगा। वहीं नीतीश सरकार ने तीन अधिकारियों के संविदा विस्तार और पुनर्नियोजन को मंजूरी दे दी है।

तीन अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ा 

बता दें कि, सीएम नीतीश ने यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के संविदा विस्तार और पुनर्नियोजन को स्वीकृति प्रदान की है। यह निर्णय विभिन्न विभागों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

1.  बिहार विधान सभा सचिवालय

संसदीय कार्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार  बिहार विधान सभा सचिवालय के निदेशक राजीव कुमार का संविदा आधारित नियोजन 30 जून 2025 को समाप्त हो गया था। अब उन्हें पुनः एक वर्ष के लिए 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक निदेशक पद पर संविदा के आधार पर नियुक्त करने की स्वीकृति दी गई है।

2. गृह विभाग 

सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार के रामाकान्त प्रसाद की संविदा पर पुनर्नियुक्ति की अवधि को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक पुनः इस पद पर कार्यरत रहेंगे।

3. निगरानी विभाग

विशेष निगरानी इकाई, बिहार पटना में पुलिस उप-महानिरीक्षक के एक रिक्त पद पर वर्तमान में कार्यरत विकास कुमार को उनके सेवानिवृत्ति के बाद संविदा पर पुनः नियोजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सरकार द्वारा यह कदम प्रशासनिक निरंतरता और अनुभव के लाभ को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।