चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले नीतीश कुमार की एक और बड़ी घोषणा, पहली से 10वीं तक के छात्रों के छात्रवृत्ति को किया दोगुना

चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले नीतीश कुमार की एक और बड़ी

Patna - बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने में कुछ   दिन बाकी है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने हर वर्ग को खुश करने के लिए बड़ी घोषणाएं कर दी है। अब नीतीश  सरकार ने स्कूली छात्रों को मिलनेवाले मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना को मिलनेवाले वार्षिक छात्रवृत्ति  की  राशि को बढ़ाने का फैसला किया है। नीतीश सरकार ने छात्रवृत्ति की राशि को दोगुना कर दिया है। 

यह कदम वर्तमान आर्थिक और सामाजिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह योजना राज्य के सभी कोटि के प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग देने के लिए वर्ष 2013 में शुरू की गई थी।

प्रस्तावित वृद्धि के बाद नई वार्षिक दरें

प्रस्तावित वृद्धि के बाद छात्रों को मिलने वाली नई वार्षिक छात्रवृत्ति दरें (रुपये में) निम्न प्रकार होंगी:

क्रं.

वर्ग समूह (कक्षा)

वर्तमान दर (रुपये में)

प्रस्तावित वृद्धि दर (रुपये में)

1

1–4

600

1200

2

5–6

1200

2400

3

7–8

1800

3600

4

9–10

1800

3600