29 अगस्त को दूसरी बार कैबिनेट बैठक, चुनावी साल में नीतीश सरकार का तेज एक्शन, बड़े फैसलों की उम्मीद
Nitish Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त को फिर से कैबिनेट बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में होगी।

Nitish Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त को फिर से कैबिनेट बैठक बुलाने का फैसला लिया है। यह बैठक सुबह 10:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में होगी। खास बात यह है कि यह एक सप्ताह में दूसरी कैबिनेट बैठक होगी, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि सरकार रोजगार और आधी आबादी (महिलाओं) से जुड़े बड़े फैसले कर सकती है।
26 अगस्त को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने निवेश और रोजगार को लेकर बड़े ऐलान किए थे। इसमें 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाले उद्योगपतियों को 25 एकड़ मुफ्त जमीन, जबकि 100 करोड़ का निवेश कर 1000 लोगों को रोजगार देने वालों को 10 एकड़ जमीन मुफ्त देने का निर्णय शामिल था। इसके अलावा, पटना और गया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन राशि देने का फैसला भी किया गया।
चुनावी साल में नीतीश सरकार ने पिछले दो महीनों में डेढ़ दर्जन से अधिक बड़े फैसले किए हैं। इनमें शामिल हैं:125 यूनिट फ्री बिजली योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करना,रसोइया, किसान सलाहकार और फिजिकल टीचर का मानदेय बढ़ाना,जेपी सेनानी पेंशन में बढ़ोतरी,कलाकार पेंशन योजना की शुरुआत,युवा आयोग का गठन,औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार पैकेज की घोषणा,रोजगार और महिलाओं पर फोकस
मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक करोड़ रोजगार देने का ऐलान किया था। साथ ही, 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का भी फैसला लिया। यह स्पष्ट है कि लगातार हो रही कैबिनेट बैठकों का केंद्र युवाओं, किसानों, महिलाओं और गरीबों के लिए राहत और प्रोत्साहन है।
नीतीश कुमार सिर्फ फैसले ही नहीं ले रहे, बल्कि उन्हें लागू करने में भी तेजी दिखा रहे हैं। यही कारण है कि इन लगातार बैठकों को चुनावी तैयारी और जनता को राहत देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
29 अगस्त की बैठक से उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री नौकरी और महिलाओं से जुड़ी नई योजनाओं पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं।