LATEST NEWS

Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मी की हत्या पर सरकार सख्त, CM नीतीश ने दिए कड़े कार्रवाई के निर्देश

Bihar News: बिहार में लगातार पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले को लेकर सीएम नीतीश ने सख्त निर्देश दिया है। सीएम ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

CM nitish
CM gave instructions- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों और हाल ही में हुई एक पुलिसकर्मी की हत्या के बाद सरकार सख्त हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने दी है। उन्होंने कहा है कि सरकार इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। मालूम हो कि हाल के दिनों में पुलिस पर हमले के मामले बढ़ गए हैं।

अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त

राज्य के मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री को पूरी जानकारी दी गई है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। चौधरी ने कहा, "यह चिंता का विषय है कि पुलिसकर्मियों की हत्याएं हो रही हैं और उन पर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने जा रही है।" उन्होंने आगे कहा कि अपराधी बौखलाहट में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार की सख्ती से वे ज्यादा देर तक बच नहीं पाएंगे।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में एंट्री पर बयान

होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की मौजूदगी पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि इसमें कुछ असामान्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निशांत के राजनीति में आने या न आने का फैसला खुद नीतीश कुमार को करना है। "यह पूरी तरह से नीतीश कुमार और पार्टी का विषय है।"

विपक्ष के आरोपों पर पलटवार

नीतीश कुमार पर लगातार विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर विजय चौधरी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अगर कोई यह कहता है कि नीतीश कुमार सरकार नहीं चला पा रहे हैं, तो यह गलत है। वे लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में महीनों तक प्रगति यात्रा की, क्या कोई कमजोर व्यक्ति ऐसा कर सकता है?" चौधरी ने यह भी कहा कि कुछ लोग नीतीश कुमार की लोकप्रियता से परेशान हैं और इसलिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के ट्वीट्स को भी निराधार बताया।

CM ने मंत्रियों से की मुलाकात

बता दें कि, होली के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह कई मंत्रियों के आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा, उन्होंने राज्य की सड़कों का भी निरीक्षण किया। वहीं सरकार की ओर से यह साफ संकेत दिया गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पटना से वंदना की रिपोर्ट

Editor's Picks