LATEST NEWS

Bihar Budget Session : 'बिहार में अपराधियों की सरकार है... हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार', विधानमंडल में विपक्षी सदस्यों ने नीतीश सरकार को घेरा

बिहार विधानसभा में होली के बाद सोमवार को बजट सत्र की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. सत्र के 10वें दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई.

mla protest in bihar vidhansabha
mla protest in bihar vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar Budget Session : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही का 10वां दिन सोमवार को सदन के बाहर और अंदर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष के आरोपों और हंगामे के साथ शुरू हुआ. होली की छुट्टियों के बाद सोमवार से बिहार विधानसभा के बजट सत्र की फिर से शुरुआत हुई. सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं कार्यवाही शुरू होने के दौरान भी हाथों में पोस्टर लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू किया. 


राजद विधायक मुकेश रौशन ने 'बिहार में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार' लिखे पोस्टर लहराए. वहीं राज्य के अलग अलग जिलों में पुलिसवालों की हत्या पर सदन के बाहर विधायकों का बड़ा हंगामा किया. वहीं बाद में सदन के भीतर भी विरोध जारी रहा.  सदन में विपक्ष ने खून की होली लिखे पोस्टर दिखाए. इसे लेकर स्पीकर ने मार्शल से कहा- छीन लो पोस्टर. मार्शल ने विपक्ष के विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए.

पुलिस पर हमले का मामला उठाया 

वहीं होली के दौरान मुंगेर में दारोगा की हत्या, अररिया में दारोगा की हत्या सहित कुछ अन्य जगहों पर पुलिस वालों पर हमले की घटना को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ विपक्ष का आक्रामक रुख दिखा.सदन में जीविका में वित्तीय अनियमितता का मामला भी सदन में उठ सकता है. सदन की कार्यवाही में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय- व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है.


विधानसभा में ध्यानाकर्षण के तहत अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचौल और सुधांशु शेखर से प्राप्त ध्यानाकर्षण और उस पर पंचायती राज विभाग की ओर से वक्तव्य होगा. वहीं विधान परिषद में बिहार नगरपालिका सेवा नियमावली, 2021 की प्रति सदन की मेज पर रखी जाएगी.सदन की पूरे दिन की कार्यवाही कई आज अहम होगी जिसमें प्रश्नकाल के दौरान दोनों सदनों में कई महत्वपूर्ण विभागों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.   

Editor's Picks