Bihar Politics: 'अपराध की आँधी में डगमगाती नीतीश सरकार'…बिहार पुलिस के पलटवार के बाद तेजस्वी ने फिर जारी किया बिहार क्राइम चार्जशीट
Bihar Politics:तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों की एक पूरी सूची पोस्ट की, जिसमें 17 बड़ी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की गई।

Bihar Politics: बिहार की सियासी ज़मीन पर अपराध बनाम शासन का संग्राम फिर तेज़ हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए 17 आपराधिक वारदातों की लिस्ट जारी कर नीतीश-भाजपा गठबंधन पर सीधा वार किया। तेजस्वी ने तंज कसा “NDA सरकार पर विजय हासिल कर अपराधी अब सम्राट बन बैठे हैं, और आम जनता खौफ़ में जी रही है।” नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर ताज़ा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में क़ानून-व्यवस्था की नाव बीच मंझधार में है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
जस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर हाल के दिनों में हुई आपराधिक वारदातों की एक पूरी सूची पोस्ट की, जिसमें 17 बड़ी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की गई। उनका आरोप है कि बिहार में अपराध की बाढ़ सी आ गई है और प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।
यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब विपक्ष पहले से ही नीतीश सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह विपक्ष ने मोर्चा खोल रखा था। कार्यवाही कई बार हंगामे के चलते स्थगित करनी पड़ी, और विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते नज़र आए।
बीते कई महीनों से तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सहयोगी दल लगातार इस मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जनता असुरक्षित महसूस कर रही है, जबकि सत्ता पक्ष केवल आँकड़ों के सहारे अपराध की गंभीरता को छुपाने की कोशिश कर रहा है।