राजधानी पटना की पहली पसंद बन चुके मरीन ड्राइव की खूबसूरती और भी बढ़नेवाली है। बिहार की नीतीश सरकार गंगा नदी किनारे दीघा से गांधी मैदान तक जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ खाली जगहों को उद्यान के रूप में विकसित करने जा रही है। इसके लिए आज कैबिनेट मीटिंग में मंजूरी मिलने के साथ पहले फेज के लिए राशि स्वीकृत कर ली गई है।
सात किलोमीटर होगा लंबा
दीघा से गांधी मैदान तक जेपी गंगा पथ के दोनों तरफ की जमीन खाली है। बताया जा रहा है इन जमीन पर अवैध कब्जे से रोकने के लिए सरकार इसे उद्यान के रूप में विकसित करने जा रही है। इस उद्यान की लंबाई सात किमी की होगी। जिसके पहले फेज के लिए नीतीश सरकार ने 387.40 लाख की राशि स्वीकृत की है।
कंगन घाट की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी
इस तरह पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना के प्रमुख घाटों में एक कंगन घाट के रखरखाव को लेकर भी नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कंगनघाट के रखरखाव की जिम्मेदारी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब को सौंपने का फैसला लिया गया है।
इसी तरह पटना साहिब में तख्त श्री हरिमंदिर, कंगनघाट में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 99.26 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।