PATNA - बिहार की नीतीश सरकार का बजट आज विधानसभा में पेश किया गया। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने तीन लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। इसके अलावा सम्राट चौधरी ने बिहार में हवाई कनेक्टविटी को भी बेहतर करने को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की है। नीतीश सरकार की घोषणा के बाद पूर्णिया के लोगों में खुशी व्यक्त की है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि तीन महीने के अंदर पूर्णिया से विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावे राजगीर, सुल्तानगंज (भागलपुर) एवं रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी। इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा यथा, भागलपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा।
इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।