Bihar Politics - विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने पान उत्पादक किसानों को दिया सौगात, पान विकास योजना को दी मंजूरी, जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Bihar Politics - नीतीश सरकार ने बिहार चुनाव से पहले पान समाज के लिए बड़ी घोषणा की है। सरकार ने पान विकास योजना को अपनी मंजूरी दे दी है।

Patna - पान समाज को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। पान समाज के विकास के लिए सरकार ने उनकी एक बड़ी मांग पूरी कर दी है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप अन्तर्गत पान उत्पादक किसानों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना - “पान विकास योजना” को लागू किया गया है।
इस योजना की स्वीकृति राज्य स्कीम मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 तक दो वर्षों के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 499.375 लाख (चार करोड़ निन्यानवें लाख सैंतीस हजार पाँच सौ रुपये) की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सात पान उत्पादक जिलों - नालन्दा, नवादा, गया, औरंगाबाद, शेखपुरा, वैशाली और सारण के इच्छुक कृषकों को पान की खेती में विस्तार के लिए आवश्यक सहायतानुदान प्रदान करना है, जिससे पान की उत्पादकता में वृद्धि और किसानों की आय में इजाफा सुनिश्चित हो सके।
11 से 35 लाख का अनुदान
योजना के तहत मगही एवं देशी पान की खेती करने वाले व्यक्तिगत कृषकों एवं एफपीसी के सदस्यों को न्यूनतम 100 वर्गमीटर (0.01 हेक्टेयर) से अधिकतम 300 वर्गमीटर तक की खेती के लिए लाभान्वित किया जाएगा। सहायतानुदान की राशि प्रति कृषक न्यूनतम 11,750.00 रू0 से लेकर अधिकतम 35,250.00 रू0 तक दी जाएगी। लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी।
इसके अतिरिक्त, उद्यान निदेशालय द्वारा किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पान उत्पादन की नवीनतम तकनीकों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री सिन्हा ने कहा कि यह योजना बिहार के पारम्परिक पान उत्पादन को वैज्ञानिक आधार देने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। यह न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी, बल्कि स्थानीय पहचान वाले पान को संरक्षण भी प्रदान करेगी।