नीतीश देंगे सीएम पद से इस्तीफा, निशांत होंगे अगले मुख्यमंत्री ? BJP सांसद भीम सिंह का बड़ा बयान, जानिए NDA का प्लान

बिहार में नीतीश कुमार की जगह निशांत के मुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं के बीच भाजपा सांसद भीम सिंह ने बड़ा बयान दिया है. साथ ही राजद को फालतू पार्टी करार दिया है.

Nitish kumar son Nishant
Nitish kumar son Nishant - फोटो : news4nation

Nitish Kumar : भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके पुत्र निशांत कुमार को लेकर चल रही चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए की सरकार मजबूती से काम कर रही है। साथ ही राजद नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को सीएम पद से हटाने के दावों पर बड़ा प्रहार किया।


भीम सिंह ने कहा कि आए दिन नीतीश कुमार की जगह निशांत कुमार को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन ऐसा कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भी बड़ा निर्णय पार्टी के शीर्ष स्तर पर होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य शीर्ष नेता मिलकर विचार-विमर्श करेंगे।


“फालतू पार्टी” है राजद 

राजद पर तीखा हमला बोलते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक “फालतू पार्टी” है, जो एनडीए को लेकर बेबुनियाद और उटपटांग बातें करती रहती है। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं को खुद यह नहीं पता कि उनके नेता तेजस्वी यादव कहां हैं, लेकिन उन्हें एनडीए की चिंता सताए जा रही है।


चुनाव में सबसे ज्यादा सक्रिय रहे नीतीश 

भीम सिंह ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अच्छी और स्थिर सरकार चल रही है। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले प्रचार अभियान की शुरुआत की थी और एक ही दिन में कई-कई बैठकें व सभाएं कीं।


नीतीश के नेतृत्व में विकास

उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछाया गया है, बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है और कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में नीतीश कुमार की भूमिका अहम रही है और भाजपा पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है। भाजपा सांसद ने दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर फैलायी जा रही चर्चाएं केवल राजनीतिक अफवाहें हैं और राजद का काम सिर्फ ऐसे मुद्दों पर बयानबाजी करना है।
धीरज की रिपोर्ट