Bihar Politics: तेजस्वी यादव की खटिया खड़ा करने बिहार आएं हैं राहुल गांधी, कांग्रेस नेता के दौरे पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय का बड़ा हमला
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचते ही कांग्रेस नेता राहुल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल बिहार में तेजस्वी यादव की खटिया खड़ा करने आए हैं।

Bihar Politics: लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं। राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से बेगूसराय के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं राहुल गांधी के पटना पहुंचते ही केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा हमला बोला है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर नित्यानंद राय ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जहां भी जाते हैं अपनी पार्टी का खटिया खड़ा करते हैं और अब बिहार आएं हैं तेजस्वी यादव का खटिया खड़ा करने।
राहुल गांधी पर बड़ा हमला
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्षी नेता लगातार देश में संविधान खतरे में होने का झूठा प्रचार कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि भारत में संविधान पूरी तरह सुरक्षित है। नित्यानंद राय ने कहा, “जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, देश में हर चीज़ सुरक्षित है। विकास तेजी से हो रहा है और विपक्ष के कुछ भ्रष्टाचारी नेता संविधान की किताब हाथ में लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।”
राजद ने किए कई घोटाले
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा, “राजद ने चारा घोटाला, दूध घोटाला जैसे कई घोटाले किए हैं। अब राहुल गांधी उन्हीं के साथ खड़े हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति को नकार दिया है। “राजद जैसी पार्टी को जनता ने अस्वीकार कर दिया है। यह पार्टी अब लालू यादव के परिवार तक सीमित होकर रह गई है,” राय ने कहा।
बिहार में हो रहा विकास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों से बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है, और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विकास यात्रा की कमान संभाले हुए हैं।