पटना के इन बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोट, इस बात से वोटर्स नाराज, मनाने गए विधायक-अधिकारियों को वापस लौटाया

पटना के इन बूथों पर नहीं पड़ा एक भी वोट, इस बात से वोटर्स ना

Patna - बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम फेज का चुनाव आज सम्पन्न हो गया। आज 121 सीटो के लिए चुनाव कराया गया। लेकिन राजधानी पटना दो ऐसे भी बूथ थे जहां मतदाताओं ने एक भी वोट नही दिया। 

बता दें कि 185 विधानसभा फतुहा के निजामपुर में बूथ नम्बर 165 और 166 पर मतदाताओं ने वोटिंग नही किया। ग्रामीणों के अनुसार इन दोनों बूथों पर करीब 1500 से ज्यादा वोटरों की संख्या थी। निजामपुर के ग्रामीणों ने एक सुर में वोटिंग का बहिष्कार कर दिया ।

वोट बहिष्कार की सूचना पर राजद के विधायक  व उमीदवार रामानंद यादव भी ग्रामीणों को मनाने पहुचे लेकिन ग्रामीण नही माने और विधायक जी को वापस लौटा दिया। 

ग्रामीणों का कहना था कि निजामपुर में बूथ के ठीक पास में ही मठ,संगत का करीब 22 बीघा का जमीन है जो स्थानीय पुलिस के सहयोग से भू माफिया कब्ज़ा कर लिया है और दिन हो या रात उक्त जमीन पर हथियारों से लैस लोग जमीन की घेराबंदी भी करा रहे है। 

लोग कहते हैं कि इसके लिए लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी,मामला न्यायालय में लंबित है। न्यास बोर्ड में भी इसकी लड़ाई लड़ी गयी। लेकिन अचानक भू माफिया द्वारा जबरन कब्ज़ा कर लिया गया। प्रशासन ने भी कोई सहायता नही किया। रात में पुलिस ग्रामीणों को तंग करती है। 

वहीं वोट बहिकार की खबर मीडिया के माध्यम से जैसे प्रशासन को मिली वैसे ही बूथ पर पहुँच वोटरों को मनाने पहुचे लेकिन बोटर मानने को तैयार नही थे। नतीजा यह हुआ कि अधिकारी बैरंग बापस लौट गए औऱ शाम होने तक एक वोटिंग नही हुई।

रिपोर्ट - रजनीश