patna Crime - पटना में पंचायती के दौरान दारोगा सहित तीन को गोली मारकर फरार कुख्यात एक्शन को पुलिस ने दबोचा

patna Crime - पटना में दारोगा और उनके बेटे-भतीजे को गोली मारकर फरार जिले के कुख्यात बदमाश एक्शन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

patna Crime - पटना में पंचायती के  दौरान दारोगा सहित तीन को
पटना में कुख्यात गिरफ्तार- फोटो : सुमित कुमार

Patna..... बड़ी खबर पटना के धनरुआ थाने  से सामने आई है। जहां दारोगा सहित तीन को गोली मारकर फरार फरार पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल  चंदन उर्फ एक्शन को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी को लेकर अधिकारिक  पुष्टि नहीं   की है.

जानकारी के अनुसार चंदन की गिरफ्तारी पटना एसटीएफ की टीम ने की है। चंदन पर पंचायती के दौरान दारोगा सहित तीन लोगों पर गोलीबारी  का आरोप है। जिसमें चंदन के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

फतुहा से गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार चंदन उर्फ एक्शन को पुलिस में पटना के फतुहा से गिरफ्तार किया गया है। चंदन पर आसपास के थाने में 6 मामले दर्ज है।, पुलिस मामले की जांच फिलहाल कर रही है।

पंचायती के दौरान दारोगा को मारी थी गोली

दरअसल थाना क्षेत्र के सेवती में जमीन विवाद को लेकर 8 जून को पंचायती की तारीख मुकर्रर की थी. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो रहा था. उसी बीच अचानक दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. गाली-गलौज शुरू हो गई, फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. तकरीबन 10 से 12 राउंड गोलियां चली हैं. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है. जिसमें सब-इंस्पेक्टर मनोज कुमार, उनके बेटे सावन कुमार और भतीजे रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।  पुलिस ने इस मामले में 33 लोगों प र केस दर्ज किया था।

रिपोर्ट - सुमित कुमार