Bihar Police STF Operation: बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता! सारण में अपराधियों के बीच मुठभेड़ में ये वाटेंड क्रिमिनल को लगी गोली, हिरासत में अपराधी

Bihar Police STF Operation: बिहार के सारण जिले के तरैया स्थित सगुनी दियारा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान 'सारण का आतंक' कहे जाने वाले रंधीर उर्फ भुअर को पुलिस ने घायलावस्था में गिरफ्तार किया। जानिए पूरी कहानी।

Bihar Police STF Operation
बिहार पुलिस ने किया कमाल!- फोटो : social media

Bihar Police STF Operation: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के सगुनी दियारा में मंगलवार (5 अगस्त 2025) को  देर शाम उस वक्त सन्नाटा और सनसनी फैल गई, जब गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और सारण पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। सूचना थी कि इलाके में अपराधियों का एक गिरोह किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा है।

जैसे ही पुलिस टीम ने इलाके में दबिश दी, अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसका पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग कर मुकाबला किया। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली एक शातिर अपराधी रंधीर कुमार उर्फ भुअर को लगी। गोली दाहिने पैर में आर-पार हो गई, जिसके बाद वह मौके पर ही पकड़ लिया गया। अन्य अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। रंधीर कुमार उर्फ भुअर के खिलाफ दर्जनों संगीन मामले दर्ज है और वह वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। अब उसे तरैया रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। डॉक्टर सुमित कुमार ने बताया कि गोली हड्डी में नहीं लगी, जिससे उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

बरामदगी और मौके की जांच

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की है। वहीं एसएसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण एसपी, एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और तरैया थानाध्यक्ष ने मौके की गहन जांच की। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसके बाद हमने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद अन्य अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, विशेषकर गंडक नदी के तटबंध वाले दियारा क्षेत्र में, जो मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र से भी जुड़ा है। यह क्षेत्र लंबे समय से अपराधियों के लिए सेफ जोन (Safe Haven) बना हुआ है, जहां नाव, खेत और नदी के बहाव का फायदा उठाकर अपराधी पुलिस से बचते रहे हैं।

पुलिस की रणनीति अपराध के अड्डों पर निर्णायक प्रहार

एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने साफ कहा कि अब दियारा क्षेत्र को अपराधियों से मुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में शामिल होंगे स्पीडी ट्रायल के माध्यम से शीघ्र सजा दी जाएगी। सघन गश्त और चेकिंग की जाएगी।