Bihar News : अब आम लोगों के साथ किसान भी सहकारी बैंकों से करा सकेंगे बीमा, बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड ने इस कंपनी से किया समझौता
PATNA : मंगलवार को बिहार स्टेट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड और इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण बीमा एकरारनामा (MoU) संपन्न हुआ। इस समझौते के बाद अब राज्य के किसानों और आम नागरिकों को बीमा सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वे अपने नजदीकी सहकारी बैंकों के माध्यम से ही विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सुरक्षा को सुदृढ़ करना और किसानों के जीवन को सुरक्षित बनाना है।
'सहकारी बीमा सेवाएं': बैंकिंग से आगे सुरक्षित जीवन की ओर
इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में 'सहकारी बीमा सेवाएं' नाम से एक नई पहल शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य, जीवन, कृषि और दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करना है। सहकारी बैंकों के विशाल नेटवर्क का उपयोग करके न केवल वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion) को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
पंचायतों तक पहुंचेगी बीमा की जानकारी
सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बीमा कंपनी से विशेष अनुरोध किया कि वे केवल लाभ पर ध्यान न देकर किसानों के हितों को प्राथमिकता दें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रदेश की सभी पंचायतों में किया जाए, ताकि गांव के अंतिम व्यक्ति को भी इसकी जानकारी मिल सके। मंत्री के अनुसार, बीमा प्रक्रिया सरल, सुलभ और पूरी तरह से किसानों के लिए लाभप्रद होनी चाहिए, जिससे उनकी कृषि और जीवन दोनों सुरक्षित हो सकें।
बैंक को मिला 'इरडा' का कॉरपोरेट एजेंट निबंधन
बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साझा करते हुए बताया कि बैंक को अब 'भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण' (IRDA) से कॉरपोरेट एजेंट के रूप में कम्पोजिट निबंधन प्राप्त हो गया है। इस मान्यता के मिलने से बिहार राज्य सहकारी बैंक अब विभिन्न बीमा कंपनियों के उत्पादों को सीधे अपने ग्राहकों और आम जनता को उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत हो गया है, जो बैंकिंग सेवाओं के विस्तार में एक बड़ा मील का पत्थर है।
गणमान्य अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ हस्ताक्षर
एकरारनामे की औपचारिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए बिहार राज्य सहकारी बैंक की ओर से उप महाप्रबंधक श्रीन्द्र नारायण और इफको टोकियो की ओर से कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट विपुल गुप्ता ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और बैंकिंग विशेषज्ञ मौजूद थे। विशेषज्ञों का मानना है कि इस साझेदारी से राज्य में ऋण सुरक्षा (Secured Loan) के साथ-साथ सुरक्षित जीवन की अवधारणा को मजबूती मिलेगी।