Patna Metro:अब 20 अगस्त से पटरी पर दौड़ेगी पटना मेट्रो, पहले ट्रायल से खुलेगा सफर का नया अध्याय, पहले इन पांच स्टेशनों से शुरु होगी सेवा
Patna Metro:पटना मेट्रो का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक और अपडेट आया है। पहले जहां 15 अगस्त से ट्रायल रन शुरू होना था, अब यह तारीख 20 अगस्त तय की गई है।

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक और अपडेट आया है। पहले जहां 15 अगस्त से ट्रायल रन शुरू होना था, अब यह तारीख 20 अगस्त तय की गई है। कारण है डिपो के कुछ ज़रूरी काम समय पर पूरे नहीं हो पाए, जिन्हें अब अंतिम रूप दे दिया गया है।
पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि अब मेट्रो को पटरी पर उतारने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।
ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा।यह रूट मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक है।इस दौरान स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा की जांच की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, ट्रायल सफल होने के बाद ही मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी। लक्ष्य है कि सितंबर के अंत तक पटना मेट्रो की शुरुआत हो जाए।
पहले चरण में न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, बाईपास पर मैट्रो दौडेगी।
मैट्रो के चलने से पटना की बढ़ती ट्रैफिक समस्या में राहत मिलेगी।लोगों का यात्रा समय कम होगा।सड़कों पर गाड़ियों का दबाव घटेगा, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।
20 अगस्त से शुरू होने वाला यह ट्रायल सिर्फ तकनीकी जांच भर नहीं, बल्कि पटना के आधुनिक और तेज़ रफ़्तार सफ़र की ओर पहला कदम होगा।