गोपाल खेमका हत्याकांड में नई सनसनी, अब नार्को टेस्ट से खुलेगा मौत का राज, मास्टरमाइंड से जुड़ रहे गहरे तार!"
Patna के हाई-प्रोफाइल कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अब पुलिस ‘नार्को टेस्ट’ का सहारा लेने जा रही है।...

Patna के हाई-प्रोफाइल कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए अब पुलिस ‘नार्को टेस्ट’ का सहारा लेने जा रही है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर उमेश यादव और कथित मास्टरमाइंड अशोक साव को लेकर पुलिस को शक है कि दोनों के पीछे एक बड़ा आपराधिक नेटवर्क सक्रिय है, जिसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं।
गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई 2025 की रात लगभग 11 बजे गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई थी। जैसे ही वह अपनी कार से घर लौट रहे थे, बाइक सवार हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पटना की सड़कों पर खून से सनी यह वारदात न सिर्फ खौफनाक थी, बल्कि बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल भी बन गई।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शूटर उमेश यादव को दबोचा। पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि उसे हत्या की सुपारी 4 लाख रुपये में अशोक साव ने दी थी। यह हत्याकांड कथित तौर पर एक पुराने जमीन विवाद का नतीजा था।
पुलिस को जांच के दौरान एक अहम सिम कार्ड मिला है, जिससे उमेश और अशोक की बातचीत के कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिले हैं। साथ ही, अशोक साव के फ्लैट से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जा रही है। माना जा रहा है कि इन गैजेट्स में कई चौंकाने वाले राज छिपे हैं।
आज दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त हो रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। लेकिन इससे पहले पुलिस दोनों का नार्को टेस्ट कराने की योजना बना चुकी है, ताकि साजिश के पीछे के असली सूत्रधारों तक पहुंचा जा सके।
इस हत्याकांड में एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है, जो अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। बेऊर जेल में भी की गई रेड में कुछ चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं, जो जेल के अंदर से चल रही साजिशों की ओर इशारा करते हैं।
गोपाल खेमका के बेटे गौरव ने परिवार की सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि 2018 में उनके भाई गंजन खेमका की भी ऐसी ही परिस्थितियों में हत्या हो चुकी है।पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की जड़ तक पहुंचने में वह सफल होगी और अपराधियों को जल्द ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।