Bihar politics - घमंडी हैं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, सामंती प्रवृति वाले व्यक्ति, भाकपा माले विधायक ने लगाया आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Bihar politics - बालू कारोबारी की हत्या पर विवादित बयान देने वाले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को माले विधायक ने घमंडी और सामंती सोच वाला व्यक्ति बताया।

Bihar politics - घमंडी हैं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा,
एसएसपी से मिले विधायक संदीप सौरभ- फोटो : अनिल कुमार

Patna - बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को अपनी जाति का घमंड है और उनकी सोच सामंति प्रवृति की है। यह आरोप पालीगंज से भाकपा माले विधायक संदीप  सौरभ ने लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बालू कारोबारी की हत्या पर जिस  तरह का बयान दिया  था। वह सरकार में बैठे किसी मंत्री के लिए शोभा को नहीं देता है। यह उनकी सोच को दिखाता है.

बालू कारोबारी रमाकांत यादव मर्डर केस को लेकर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा   से मिलने पहुंचे पालीगंज विधायक ने बताया कि हमलोगों ने मृतक के परिवा के लिए सुरक्षा की मांग की है। एसएसपी ने तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने  की बात कही है। 

साथ ही रमाकांत यादव के हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी की मांग एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। अगले कुछ दिन में सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 

इस दौरान उन्होंने सरकार पर इस हत्याकांड  की लीपापोती करने की कोशिश का आरोप लगाया। कहा कि विजय सिन्हा का बयान साफ बताता  है कि वह इस हत्या को लेकर आरोपियों को बचाने  की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि बीते दिनों पालीगंज में बालू  कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी थी। जिसके बाद से आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर  हैं।

रिपोर्ट - अनिल कुमार