Patna Airport: अब पटना से इन शहरों के लिए सीधे विमान सेवा की सुविधा ,45 जोड़ी फ्लाइट का शेड्यूल जारी..

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों का नया शेड्यूल जारी हो गया है। एयर इंडिया ने 45 जोड़ी विमानों का समर शिड्यूल जारी किया है...

Patna Airport
इन शहरों के लिए सीधे विमान सेवा की सुविधा- फोटो : social Media

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों का नया शेड्यूल जारी हो गया है। एयर इंडिया ने 45 जोड़ी विमानों का समर शिड्यूल जारी किया है, जिसमें चेन्नई और बेंगलुरू के लिए दो नई फ्लाइट्स शामिल हैं। यह कदम एयर इंडिया की बढ़ती नेटवर्क क्षमता और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

पटना से पहले 43 जोड़ी विमानों का संचालन किया जा रहा था, जो अब बढ़कर 45 जोड़ी हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन सुबह 7:35 से लेकर रात 11:35 बजे तक होगा। इस 16 घंटे की अवधि में 45 विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ होगा। पहले की पहली उड़ान सुबह 8:30 बजे थी, जबकि अंतिम उड़ान रात 11:25 बजे होती थी।

NIHER

चेन्नई के लिए नई फ्लाइट: यह सेवा यात्रियों को चेन्नई से अन्य प्रमुख शहरों तक तेजी से पहुँचने में मदद करेगी।बेंगलुरू, जो कि भारत का एक प्रमुख तकनीकी केंद्र है, अब अधिक कनेक्टिविटी के साथ लाभान्वित होगा।इन 45 जोड़ी विमानों में 29 जोड़ी फ्लाइट इंडिगो की है। यानी पटना के एयर मार्केट में इंडिगो का 64 फीसदी हिस्सा है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की 8 जोड़ी, एयर इंडिया की 5 और स्पाइसजेट की 3 जोड़ी विमान समर शिड्यूल में हैं।

Nsmch

यह नया समर शिड्यूल न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प प्रदान करेगा, बल्कि एयर इंडिया की प्रतिस्पर्धात्मकता को भी बढ़ाएगा। इससे यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर समय पर उड़ान भरने और पहुंचने की सुविधा मिलेगी।

एयर इंडिया का यह नया समर शिड्यूल बिहार के यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।