International Nurses Day 2025:नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का हुआ आयोजन, छात्र छात्राओं ने की रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

International Nurses Day 2025:नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐज

PATNA : नेशनल इन्स्टीच्यूट ऑफ हेल्थ ऐजुकेशन एण्ड रिसर्च में "नर्सेस डे" का आयोजन किया गया। समारोह का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर संस्थान के चेयरमैन डॉ० उमेश प्रसाद गुप्ता, माया गुप्ता, डॉ० विकास कुमार गुप्ता, प्राचार्य-बी० राजेश एवं अन्य गणमान्य लोगो ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नर्सिंग के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन उपस्थित नर्सिंग छात्र छात्राओं से कहा की 12 मई को नर्सेस डे, फ्लोरेंश नाइटऐंग्ल के जन्मदिवस के रूप में विश्व भर में हर वर्ष मनाया जाता है।

कहा की फ्लोरेंश नाइटऐंग्ल ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में लगा दिया। वैसे ही सभी नर्सेस को उनको अपना आदर्श मान कर मरीजो की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करनी चाहिए। उनका जीवन सदैव ही सभी नर्सेस और आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा l चेयरमैन डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमारे संस्थान से शिक्षा प्राप्त हज़ारों छात्रः छात्राएं देश विदेश के मेडिकल संस्थानों में अपनी सेवाएं  दे रही है।  

Nsmch
NIHER

इस उपलक्ष्य पर नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में अरुण कुमार गुप्ता, कैप्टन त्रिवेणी साह, अनिल कुमार, निदेशिका माया गुप्ता, निदेशक रितेश कुमार गुप्त, कार्यकारी निदेशक डा० विकास कुमार गुप्ता, ज्योति मिश्रा, मालती सिंह, डॉ० जे० एन० पंडित, मनोज कुमार झा एवं नर्सिंग के शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ, छात्र-छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।