Bihar vidhasabha Chunav 2025 : 13 अप्रैल को पटना में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का होगा आयोजन, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
Bihar vidhasabha Chunav 2025 : हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से कल पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जायेगा. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.....पढ़िए आगे

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ अभी से तैयारियों में जुट गयी है। इसी कड़ी में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने बताया कि 13 अप्रैल को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) की ओर से पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश भर के नेताओं का जुटान होगा।
शरण ने कहा की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, विधायक ज्योति देवी, प्रफुल्ल मांझी, दीपा मांझी सहित सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में शिरकत करेंगे। इस बैठक में पार्टी की ओर से आने वाले चुनाव और पार्टी विस्तार सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीँ कई निर्णय भी लिए जाएँगे।
बैठक केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के 12 एम स्ट्रैण्ड रोड स्थित आवास पर 11 बजे पूर्वाहन को होगी।