Bihar news - चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में पहुँचे चिराग पासवान की एक झलक देखने के लिये समर्थक हुये बेकाबू, कार की छत पर चढ़े सांसद

Bihar news - मोकामा टाल में बाबा चौहरमल महोत्सव में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। इस दौरान अपने सांसद की झलक पाने के लिए प्रशंसक बेकाबू हो उठे। वहीं चिराग ने भी उनका ख्याल रखा और अपनी कार की छत पर चढ़ उनका अभिवादन किया।

Bihar news - चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव में पहुँचे चिराग पासवा
चौहरमल जयंती में पहुंचे चिराग।- फोटो : रवि शंकर

Badh - मोकामा टाल क्षेत्र के चाराडीह में आयोजित तीन दिवसीय बाबा चौहरमल महोत्सव के समापन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल की पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी। 

जिसके पूर्व पटना से कड़ी सुरक्षा के बीच चाराडीह पहुंचे चिराग पासवान की एक झलक देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लाखों समर्थकों के बीच चिराग पासवान को कार की छत पर चढ़कर अभिवादन स्वीकार करना पड़ा। चिराग पासवान ने भी चारों तरफ घूमकर हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया, उनके कार की छत पर चढ़ते ही भीड़ बेकाबू होने लगी, जेड श्रेणी की सुरक्षा में चलने वाले चिराग पासवान की सुरक्षा में लगे कर्मियों के पसीने छुट गये। 

बाबा चौहरमल की पूजा करने के बाद चिराग पासवान ने एक सभा को भी संबोधित किया और वहीं स्थापित अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान और भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने मंच साझा किया।

Nsmch

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट