WORLD HEPATITIS DAY - दुनिया में हर साल 40 करोड़ लोग हेपेटाइटिस के हो रहे शिकार, जागरुकता के लिए पटना में Asian Liver Foundation में निकाली बाइक रैली

WORLD HEPATITIS DAY - दुनिया में हर साल 40 करोड़ लोग हेपेटाइ
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित- फोटो : NEWS4NATION

Patna -  लिवर मानव शरीर का सबसे महत्वपूर्ण आंतरिक अंग है, परन्तु कई विशेषपरिस्थितियों में लिवर भी वायरल इंफेक्शन और सूजन का शिकार हो जाता है। इसे नजर अंदाज करने पर आगे चल कर लिवर सिरोसिस और फिर कैंसर का रुप लेता है। प्रति वर्ष हेपेटाइटिस से विश्व में 40 करोड़ लोग और भारत में 4 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं। भारत में प्रति वर्ष करीब 1 लाख लोग की मृत्यु इस गंभीर बीमारी से हो जाती है।

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक और चिकित्सक Baruch Blumberg ने सन 1967 में इस बीमारी की जानकारी दी और फिर इसके लिए वैक्सीन की खोज की। विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रति वर्ष इन्हीं के जन्मदिन पर जागरूकता फैलाने के लिए “WORLD HEPATITIS DAY” मनाया  जाता है।   

'एशियन लिवर फाउंडेशन', 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (World Health Organization) के अन्तर्गत “वर्ल्ड हेपेटाइटिस एलायंस' के दिशानिर्देशों पर लिवर के विभिन्न बीमारियों के बचाव, चिकित्सा और इससे जुड़े क्षेत्रों में अन्वेषण का कार्य करने वाली बिहार की सबसे पुरानी और बड़ी गैर सरकारी संगठन है।

बीमारी से जागरुकता के लिए निकाली बाइक रैली

बीते रविवार “Asian Liver Foundation” के द्वारा “WORLD HEPATITIS DAY” के अवसर पर समाज में हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक बड़ी “बाइक रैली” का आयोजन किया गया। बाइक रैली का आयोजन आज दिनाकं 28.07.2025 को प्रातः 6 बजे पटना के पाटलिपुत्रा गोलंबर पर गुब्बारे को छोड़ कर किया गया। 

इस बाइक रैली में करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया। इस रैली के दरम्यान सभीलोगों के हाथ में हेपेटाइटिस से संबंधित बैनर, पोस्टर और तख्तियां थीं, साथही साथ माइक के द्वारा हेपेटाइटिस के बारे में समाज को सही संदेश देने का कार्य भी किया जा रहा था। 

लोगों को दी गई जानकारी

शहर में रैली के दरम्यान आम लोगों और सुबह में मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों में हेपेटाइटिस से संबंधित जानकारी प्राप्त करनेके लिए गजब का उत्साह और जिज्ञासा देखी गई। इस जिज्ञासा के तहत रैली में शामिल बिहार के प्रख्यात गैस्ट्रोइनटेरोलौजिसट डा. मनोज कुमार को रैली के दौरान हर चौक और पार्क के नजदीक रूक - रूक कर लोगों को संबोधित कर हेपेटाइटिस से संबंधित सलाह देनी पड़ी। रैली का समापन बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन में एक हेपेटाइटिस पर एक व्याख्यान के साथ संपन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार  के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की तथा आश्वस्त किया कि सरकार इस दिशा में तेजी से कार्यवाई करेगी । व्याख्यान सत्र में एशिया के प्रसिद्ध गैस्ट्रोइंटरेलौजिस्ट डा. बीके अग्रवाल ने कहा कि हमें ख़ुद के बचाव के साथ ही किसी और परिवार को बचाने की ज़रूरत है , IGIMS के डायरेक्टर डॉ शिन्दे कुमार ने कहा कि हेपेटाइटिस  को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है।

 IGIMS के गैस्ट्रो विभाग के HOD डॉ भी एम दयाल ने बीमारी के बारे में विस्तार से बताया। गैस्ट्रो मेडिकेयर सेंटर के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार ने  बताया कि हेपेटाइटिस की बीमारी को पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सकता है, फिर भी पूरे विश्व में करीब तेरह लाख से भी ज़्यादा लोगों की हर साल मौत हो रही है । इसका मतलब है कि प्रयास में कहीं कमी है । इसके लिए WHO ने इस साल का Theme रखा है Let’s break the barriers.

 महावीर कैंसर संस्थान की रेडिएशन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ विनिता त्रिवेदी ने उपस्थित लोगों को हेपटाइटिस के उन्मूलन में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। इस पुरे कार्यक्रम का आयोजन एशियन लिवर फाऊंडेशन और रोटरी क्लब आफ़ चाणक्य के द्वारा किया गया। एशियन लिवर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल पांडे ने सबका स्वागत किया।

 कार्यक्रम में डा. संजीव कुमार, डा. प्रभात रंजन ,डॉ रूपम रंजन , रोटेरियन ललित दलानिया , जनार्दन शर्मा जोगी, सुचित कुमार, संजीव कुमार, गौतम शुक्ला, सुशांत पाठक, राहुल पटेल, अनुपम पाण्डेय , संजय पांडे, चंदन  मिश्रा और अन्य ने भी सहयोग दिया।रोटरी चाणक्य के अध्यक्ष अभिषेक अपूर्व ने कहा की उनका क्लब  हेपेटाइटिस उन्मूलन  के लिए तैयार है।club की सचिव राखी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।