Bihar Vidhansabha Chunav 2025: एक चरण में चुनाव की मांग तेज, ECI की सभी दलों संग मैराथन बैठक, तारीख़ों का ऐलान जल्द
Bihar Vidhansabha Chunav 2025:मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू, डॉ. विवेक जोशी और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत की...

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू, डॉ. विवेक जोशी और बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद गुंज्याल समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सभी 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं से मैराथन बैठक की। इस बैठक के बाद अब चुनावी तारीख़ों के किसी भी वक्त घोषित होने की उम्मीद है।
बैठक के दौरान जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमने आयोग के सामने आग्रह किया है कि बिहार में चुनाव एक ही चरण में कराए जाएं। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह ठीक है। अगर महाराष्ट्र में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं तो बिहार में क्यों नहीं।झा ने यह भी कहा कि बिहार ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सफलतापूर्वक पूरा किया है और यह पूरे देश के लिए मॉडल साबित होगा।
जेडीयू बिहार अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आयोग से कहा कि छठ पर्व बिहार का सबसे बड़ा उत्सव है। इस दौरान बाहर रहने वाले लाखों बिहारी घर लौटते हैं। अगर चुनाव छठ के तुरंत बाद रखे जाएं तो प्रवासी मतदाताओं को भी वोट डालने का अवसर मिलेगा।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि मतदान के दिन फॉर्म 17सी को पोलिंग एजेंट ज़रूर जमा कराएं ताकि बाद में किसी प्रकार का विवाद न हो। उन्होंने कहा कि "हमने चुनाव आयोग से कहा कि 28 दिन की घोषणा अवधि पूरी होते ही बिना देर किए चुनाव कराया जाए।"
बता दें 30 सितंबर को बिहार में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई। इस बार राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता दर्ज किए गए हैं। जबकि 24 जून तक मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ थी। मसौदा सूची से करीब 65 लाख मतदाता हटाए गए, और 1 अगस्त तक सूची में मतदाताओं की संख्या 7.24 करोड़ थी।