Kabaddi Tournament in Patna: इंटर स्कूल कबड्डी में ओपेन माइंड्स की बेटियों ने रचा जज़्बे का इतिहास, छात्राओं ने मैदान में पसीने से लिखी कामयाबी की इबारत

इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता में ओपेन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर की छात्राओं ने पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।...

Kabaddi Tournament in Patna
इंटर स्कूल कबड्डी में ओपेन माइंड्स की बेटियों ने रचा जज़्बे का इतिहास- फोटो : reporter

Kabaddi Tournament in Patna: खेल के मैदान सिर्फ़ मिट्टी और रेखाओं से नहीं बनते, वहाँ हौसलों की इबारत लिखी जाती है, जहाँ हर साँस में जुनून और हर क़दम में जज़्बा शामिल होता है। ऐसे ही जज़्बे और जोश से सराबोर माहौल में सेंट जेवियर एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित “इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता” का आयोजन 11 एवं 12 दिसंबर 2025 को किया गया। दो दिनों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने दमख़म और हुनर का शानदार मुज़ाहिरा किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ओपेन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर की छात्राओं ने भी पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कबड्डी जैसे चुनौतीपूर्ण और ताक़त, फुर्ती व रणनीति से भरपूर खेल में ओपेन माइंड्स की बेटियों ने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, उसने दर्शकों और निर्णायकों दोनों को प्रभावित किया। हर रेड में साहस, हर डिफेंस में एकजुटता और हर पल में जीत की तड़प साफ़ नज़र आई।

कठोर अभ्यास, अनुशासन और टीम भावना का नतीजा यह रहा कि ओपेन माइंड्स अ बिरला स्कूल की छात्रा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि सिर्फ़ एक ट्रॉफी या पदक भर नहीं, बल्कि मेहनत, सब्र और समर्पण की वह दास्तान है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।

इस गौरवपूर्ण सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पलजिन्दर पाल सिंह ने छात्राओं की जमकर सराहना करते हुए कहा कि खेल बच्चों के व्यक्तित्व को निखारता है और जीवन के संघर्षों से लड़ने की ताक़त देता है। उप प्रधानाचार्या पूनम पाण्डे ने भी टीम की मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा की। वहीं खेल विभाग के मुख्य अध्यक्ष  करणधीर शर्मा ने छात्राओं के प्रदर्शन को सराहनीय बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कामयाबी के पीछे कोच नितिश कुमार का मार्गदर्शन भी अहम रहा, जिनकी रणनीति और निरंतर प्रोत्साहन ने खिलाड़ियों के आत्मबल को मज़बूत किया। जीत की इस ख़ुशी में पूरे विद्यालय परिवार ने छात्राओं को मुबारकबाद दी, उनके जज़्बे को सलाम किया और आने वाले कल में और बुलंद कामयाबियों की दुआ की।