Bihar Budget 2025 : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सदन में भारी बवाल, अध्यक्ष से भिड़े विपक्षी विधायक, वेल में पहुंचकर किया हंगामा
Bihar Budget 2025 : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष वेल में पहुंचकर बवाल कर रहे हैं।

Bihar Budget 2025 : बिहार विधानसभा बजट सत्र के 115वें दिन की कार्यवाही जारी है। सदन में कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे हैं। सदन में विपक्ष सदस्य ने पूछा कि सरकार बताए कि हुसैनाबाद के कब्रिस्तान की घेराबंदी कब तक होगी। सरकार से उन्होंने इसके लिए तिथि भी पूछा, जिसके बाद विपक्ष सदस्य मो. नेहालउद्दीन ने सवाल किया कि सरकार 2007 के बाद अब तक कोई सर्वे नहीं कराई है कब तक सूची बनाकर बाकी कब्रिस्तानों को जोड़ा चाहते हैं।
जिसके बाद स्पीकर ने टोकते हुए कहा कि सारे कब्रिस्तान नहीं केवल हुसैनाबाद का कब्रिस्तान। यह सुनते ही विपक्षी विधायक हंगामा करने लगे। विपक्ष विधायक इसको लेकर सवाल करने लगे, इस पर स्पीकर ने कहा कि आपने पहले हुसैनाबाद पंचायत का सवाल किया था हुसैनाबाद का मामला पूरा बिहार का कैसे हुआ। आप लोग राजस्तर मांग उठानी है तो अलग से उठाई।
सरकार ने इस सवाल के जबाव में कहा कि, प्रक्रिया जारी है, आपके कहने से तुरंत नहीं हो जाएगा। डीएम एसपी मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। वेल में पहुंच कर विधायकों ने जमकर बवाल किया। अध्यक्ष बार बार उन्होंने वापस बैठने की अपील की। वहीं विपक्ष हंगामा जारी रखा। स्पीकर ने कहा कि आप एक जगह की बात करते हैं आप राजस्तरीय प्रश्न करिए आपको जवाब मिलेगा। वहीं विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे।