Bihar news: भारी मिस्टेक हो गया! पाकिस्तान जिंदाबाद नारे पर बोले राजद के कालीचरण दास, बीजेपी ने साधा निशाना, कहा-'चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए'
आरजेडी की ओर से घटना के विरोध में सभी जिलों में कैंडल मार्च निकाला गया। लखीसराय में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।

Bihar news: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश का माहौल है। इसको लेकर हर कोई पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर एक्शन लेने की बात कर रहा है। देश भर में अलग-अलग लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बिहार के लखीसराय में राजद के एक प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इस पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का रिएक्शन सामने आया है।
दिलीप जायसवाल ने कहा है कि जिन्होंने भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है उन्हें चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिए। शनिवार को आरजेडी की ओर से घटना के विरोध में सभी जिलों में कैंडल मार्च निकाला गया। लखीसराय में भी पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। जहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दावा किया जा रहा है। इस मामले पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस तरह की बातों से खुद में शर्म आता है। राजद के लखीसराय जिलाध्यक्ष कालीचरण दास ने बाद में पाकिस्तान जिंदाबाद वाला वीडियो वायरल होने के बाद गलती मानी। उन्होंने कहा कि मिस्टेक हो गया। उत्साह में लोगों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के बदले पाकिस्तान बोल दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानी पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। मामले पर एसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। ये घटना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।