बुलडोज़र राज के खिलाफ 'लाल' झंडा बुलंद: बिना बसाए उजाड़ा तो ईंट से ईंट बजा देंगे—विधायक की दोटूक चेतावनी
'अतिक्रमण हटाओ' अभियान के खिलाफ भाकपा(माले) ने बिगुल फूंक दिया है। दशकों से बसे भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने की प्रशासनिक सूची जारी होने के बाद विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया।
Patna - पालीगंज प्रखंड के कई गांवों को 'अतिक्रमण-मुक्त' करने की प्रकाशित सूची ने उन गरीब परिवारों की रातों की नींद उड़ा दी है, जो वहां दशकों से बसे हैं। इसके खिलाफ मंगलवार को भाकपा(माले) के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
बिना पुनर्वास बुलडोज़र चलाना अमानवीय: संदीप सौरभ
आंदोलन को संबोधित करते हुए पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने सरकार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "सरकार ने भूमिहीनों को 5-5 डिसिमल जमीन देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। अब उल्टे उन गरीबों को उजाड़ने की साजिश हो रही है जिन्होंने सरकारी जमीन पर अपनी जिंदगी खपा दी। बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बुलडोज़र चलाना संविधान के खिलाफ और अमानवीय है।"

गरीब विरोधी नीति का डटकर होगा प्रतिरोध
माले नेता अनवर हुसैन और आनंद यादव ने साझा बयान में कहा कि यह सरकार गरीबों को डराने और उन्हें बेघर करने की साजिश रच रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भूमिहीन परिवार वर्षों से बसे हुए हैं और अब अचानक उन्हें हटाना अन्यायपूर्ण है। पार्टी इस नीति के खिलाफ गांव-गांव में संघर्ष तेज करेगी।
सरकार से तत्काल वापसी की मांग
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे भूमिहीन परिवारों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की और मांग की कि तथाकथित 'अतिक्रमण-मुक्त' सूची को तत्काल वापस लिया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जबरन कार्रवाई की, तो बड़ा जन-आंदोलन खड़ा किया जाएगा।