Bihar Politics : राहुल यादव को पशुपति पारस ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी, छात्र रालोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष किया मनोनीत
Bihar Politics : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने राहुल यादव को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है. राहुल यादव को छात्र रालोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.....पढ़िए आगे

PATNA : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राहुल कुमार यादव को छात्र राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। रविवार को पार्टी राज्य कार्यालय पटना में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल,यश राज पासवान की उपस्थिति में पारस ने राहुल यादव को मनोनयन पत्र सौंपा।
इस मौके पर पारस ने कहा कि राहुल यादव मेरे गृह जिला खगड़िया के रहने वाले है और इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त किया है। विगत 2 वर्ष से पार्टी में इन्होंने काफी सक्रिय सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया है। पारस ने कहा कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पूरा विश्वास राहुल यादव पर जताया हैं। इसलिए इनको पार्टी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी सोप गई है।
उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी खासकर बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राहुल यादव पार्टी के छात्र संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करेंगे। केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने राहुल के मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से बिहार के छात्रों के बीच रालोजपा बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी और रालोजपा के विचारधारा को देश एवं बिहार के जनजन तक पहुंचाने में राहुल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पार्राटी के ष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान ने भी राहुल यादव के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऊर्जावान और क्षमतावान छात्र को पार्टी के छात्र प्रकोष्ठ का नेतृत्व करने का मौका हमारे नेता पशुपति कुमार पारस ने दिया है। हम लोगों को पूरा विश्वास है की इनकी अगुवाई में छात्र संगठन बेहद ही मजबूती मिलेगी। पूर्व सांसद चंदन सिंह, प्रधान महासचिव केशव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रहलाद पासवान, हरिओम, गुड्डू, बबलू शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल यादव के मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के प्रति आभार जताते हुए राहुल यादव को बधाई दी।
अभिजित की रिपोर्ट