युवक की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका के बीच एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 'गैंगस्टर' बैकग्राउंड का किया खुलासा

कटिहार में नए साल की शाम हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गैंगवार की आशंका के बीच पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

युवक की हत्या के बाद गैंगवार की आशंका के बीच एक आरोपी गिरफ्त

Katihar - कटिहार जिले के कुरसेला चौक पर नए साल की शाम हुई युवक मिठ्ठू झा की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिखर चौधरी ने बताया कि हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सदर-2 कर रहे थे। टीम ने तकनीकी अनुसंधान और साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर मुख्य आरोपी नीतीश यादव उर्फ सुगम यादव को गिरफ्तार किया है।

गैंगवार और आपराधिक इतिहास का खुलासा 

एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में कुल 6 लोगों को नामजद किया गया है। जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक मिठ्ठू झा का भी पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मृतक पर नवगछिया में हत्या का मामला दर्ज था, जिसमें वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। 

इसके अतिरिक्त, उस पर कुरसेला में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस (NDPS) जैसे कई गंभीर मामले भी दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम हो सकती है।

सीसीटीवी फुटेज और फरार आरोपियों की तलाश 

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और उसका गहन अवलोकन किया जा रहा है। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान पुख्ता की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस जघन्य कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट - श्याम